Congress stalwart and former finance minister P Chidambaram has been arrested. The CBI has arrested Chidambaram in the INX Media case. P. Chidambaram is accused of bribery. Chidambaram got relief from arrests in the case for more than twenty times. However, this time the fate was shaken and Chidambaram reached behind the bars.
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार हो चुके हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया है। पी चिदंबरम पर रिश्वतखोरी का आरोप है। मामले में चिदंबरम को बीस से ज्यादा बार गिरफ्तारी से राहत मिली। लेकिन, इस बार किस्मत दगा दे गई और चिदंबरम सलाखों के पीछे पहुंच गए।
#inxmediacase #pchidambaram